धरमपुरी के कांग्रेस विधायक पाचीलाल मेड़ा इस्तीफा देने वाले हैं। ये बात खुद पाचीलाल मेड़ा ने सीएम कमलनाथ को लिखे लेटर में कही है। मीड़ा ने आरोप लगााय है कि इलाके के शराब ठेकेदार से विवाद के बाद ठेकेदार ने उनके खिलाफ मारपीट की झूठी रिपोर्ट लिखवा दी और पुलिस और प्रशासन ने भी उनके साथ सहयोग नहीं किया। मेड़ा सीएम कमलनाथ से मिलने के लिए भोपाल पहुंचे हैं। मीड़ा ने पुलिस और प्रशासन पर शराब ठेकेदार के साथ मिलीभगत करने का आरोप लगाया है। आपको बता दें कि दो दिन पहले मीड़ा और उनके समर्थकों पर शराब ठेकेदार को अपने कार्यालय में बुलाकर पिटाई करने का आरोप लगा था। शराब ठेकेदार फुलबदन सिंह ने आरोप लगाया था कि विधायक पाचीलाल मेड़ा के समर्थकों ने उनसे 20 लाख रुपए की मांग की थी और नहीं देने पर मारपीट की थी। फिलहाल धरमपुरी में विधायक मेड़ा के समर्थकों और शराब ठेकेदार के समर्थकों के बीच तनाव के कारण पुलिस तैनात है और मेड़ा अपनी शिकायत लेकर सीएम कमलनाथ के पास पहुंचे हैं।