कुरवाई तहसील मुख्यालय से महज़ 5 किलोमीटर दूरी पर तरफदार खिरिया से ग्राम आगासौद तक प्रधानमंत्री सड़क योजना के अंतर्गत डामर रोड का निर्माण कार्य मंगल सिंह कंस्ट्रक्शन द्वारा किया जा रहा है। सड़क निर्माण में घटिया मटेरियल इस्तेमाल किए जाने की जानकारी मिलने के बाद जब मीडिया की टीम मौके पर पहुंची तो देखा कि डामरीकरण इतना घटिया किया जा रहा है की रोड की साइड में डंपर तक अपने बजन से धसक गया मीडिया की टीम ने जब डामर रोड पर जूते से खोद कर देखा तो आलम ये था कि डामर जुतो से तक खुद कर निकल रहा था देखा गया कि रोड पर जितनी भी जगह डामर किया गया है वो वाहनों के ब्रेक लगने तक से उखड़ रहा है। ग्रामीणों का आरोप है कि ठेकेदार ने सड़क निर्माण में बहुत ही घटिया किस्म का मटेरियल उपयोग किया है। वहीं ठेकेदार अपनी गलती मानने के लिए तैयार नहीं है। जब मीडिया की टीम ने पीडब्ल्यूडी की एसडीओ रेखा श्रीवास्तव से इस संबंध में चर्चा करनी चाही तो उन्होंने फोन नहीं उठाया।