1977 के बाद इतना नीचे गिरा नर्मदा का जलस्तर

प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी का जल स्तर 43 साल में पहली बार मार्च के महीने में इतना कम हुआ है। बुधवार का नर्मदा का जल स्तर 260.370 मीटर रहा। जबकि पिछले साल इस दिनांक तक नर्मदा का जल स्तर 260.500 मीटर दर्ज किया था। वहीं अब तक का सबसे कम जलस्तर 31 मई 1977 में 260.330 मीटर दर्ज किया गया है। तापमान बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में जल स्तर और तेजी से घटेगा। इससे नर्मदा के आसपास के गांव और हरदा जिले में भी जल संकट और भी गहराएगा। 42 साल में यह दूसरी बार है। जब जलस्तर में इस तरह की कमी दर्ज की गई है। और नाभिकुंड के चारों ओर जल सूख गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार आने वाले दिनों में जलस्तर में और कमी आएगी। जिससे लोगों परेशानी का सामना करना पड़ेगा।

(Visited 49 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT