प्रदेश की जीवनदायिनी नर्मदा नदी का जल स्तर 43 साल में पहली बार मार्च के महीने में इतना कम हुआ है। बुधवार का नर्मदा का जल स्तर 260.370 मीटर रहा। जबकि पिछले साल इस दिनांक तक नर्मदा का जल स्तर 260.500 मीटर दर्ज किया था। वहीं अब तक का सबसे कम जलस्तर 31 मई 1977 में 260.330 मीटर दर्ज किया गया है। तापमान बढ़ने के साथ ही आने वाले दिनों में जल स्तर और तेजी से घटेगा। इससे नर्मदा के आसपास के गांव और हरदा जिले में भी जल संकट और भी गहराएगा। 42 साल में यह दूसरी बार है। जब जलस्तर में इस तरह की कमी दर्ज की गई है। और नाभिकुंड के चारों ओर जल सूख गया है। केंद्रीय जल आयोग के अनुसार आने वाले दिनों में जलस्तर में और कमी आएगी। जिससे लोगों परेशानी का सामना करना पड़ेगा।