सोनकच्छ के उत्कृष्ट कन्या छात्रावास में गुरुवार रात एसडीएम अंकिता जैन एक शिकायत की जांच पर छानबीन करने पहुंची। जाँच में हॉस्टल वार्डन का एक दोस्त छात्रावास की छत पर छुपा बैठा मिला। जिसके बाद एसडीएम ने युवक को पुलिस के हवाले कर पंचनामा बना लिया है। दरअसल जब एसडीएम हॉस्टल पहुँची तो उन्होंने देखा कि बाहर एक बाइक खड़ी थी। एसडीएम जैन के सख्ती से पूछने पर वार्डन ने बताया कि यह बाईक उसके दोस्त की है और रोने लगी। जिसके बाद एसडीएम ने युवक को बुलाया और उसके खिलाफ मामला दर्ज कर पुलिस के हवाले कर दिया। एसडीएम का कहना है कि युवक के खिलाफ पुलिस कार्रवाई करेगी। जबकि वार्डन के खिलाफ विभागीय कार्रवाई की जाएगी।