मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने मौजूदा मुख्यमंत्री कमलनाथ को चिट्ठी लिखी है। अपनी इस चिट्ठी में शिवराज ने कमलनाथ से स्वाइन फ्लू की रोकथाम नहीं करने पर शिकायत की है। साथ ही शिवराज ने कमलनाथ से आग्रह किया है कि प्रदेश के लोगों को स्वाइन फलू से बचाने के लिए जरूरी व्यवस्थाएं करें। और प्रदेश में स्वाइन फ्लू को फैलने से रोकें।