मामला पखांजुर के P.H.E विभाग से जुड़ा है। जहाँ के लेखा अधिकारी, एस.के.मीणा अपने ऑफिस से नदारत रहते हैं। जनाब की लापरवाही और मनमर्जी से सिर्फ किसान और ठेकेदार ही नहीं बल्कि विभाग के बाकी अधिकारी भी इनसे खासे परेशान हैं। हाल ही में इन्ही जनाब की एक वीडियो सोशल मीडियो सोशल मीडिया पर सामने आया है। इस वीडियों में भी साहब शराब के नशे में गाना गाते और झूमते नजर आ रहे हैं। खैर हम इस वीडियो की पुष्टि तो नहीं करते पर जमीनी हकीकत भी वीडियो से जुदा नहीं है। ठेकेदार और किसानों का कहना है कि उन्होंने कलेक्टर से भी मामले की शिकायत की है पर अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई। अब देखने वाली बात होगी कि मीडिया में मामला सामने आने के बाद प्रशासन इस अधिकारी पर कोई कार्रवाई करता है। या स्थिति जस की तस बनी रहती है।