भोपाल लोकसभा से उम्मीदवार घोषित होने के बाद सीहोर में दिग्विजय सिंह ने मंदिर के बाहर नोट बांटे थे और इसका वीडियो सामने आने के बाद बीजेपी ने चुनाव आयोग में शिकायत की थी। बीजेपी उपाध्यक्ष विजेश लुणावत ने दिग्विजय सिंह पर आचार संहिता के उल्लंघन का मामला दर्ज करने की मांग की थी। इसके बाद सीहोर के जिला निर्वाचन कार्यालय की ओर से दिग्विजय सिंह को नोटिस जारी करके नोट बांटने के संबंध में जवाब मांगा गया है। गौरतलब है कि सीहोर भोपाल लोकसभा क्षेत्र में ही आता है। दिग्विजय सिंह से 9 अप्रेल तक इस मामले में जवाब मांगा गया है।