मुख्यमंत्री कमलनाथ के गृह जिले छिंदवाड़ा में विद्या भूमि स्कूल प्रबंधन की मनमानी का मामला सामने आया है। स्कूल प्रबंधन ने 10 मिनिट लेट होने के कारण कई बच्चों को स्कूल में एंट्री नहीं दी। परिजनों ने आरोप लगाया है कि जब स्कूल प्रबंधन की बस रास्ते में ख़राब हो जाती है और बच्चे लेट हो जाते है तो उन्हें एंट्री दे दी जाती है लेकिन आज बच्चे 10 मिनिट लेट हो गए तो उन्हें स्कूल के अंदर नहीं आने दिया गया। इस मामले में स्कूल के ऑफिस इंचार्ज स्कूल के नियम का हवाला दे रहे हैं वहीं जिला शिक्षा सहायक अधिकारी बी आर सिंह का कहना है कि उनकी जानकारी में अभी ये मामला नहीं आया है, अगर कोई शिकायत करेगा तो कार्यवाही की जाएगी।