प्रदेश के मुखिया कमलनाथ मंगलवार को आपने एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुंचे जहां वह राज्य स्तरीय कलचुरी समागम और परिचय सम्मेलन में शामिल हुए…. इस मौके पर कलमनाथ के साथ बेटे नकुलनाथ और कंप्यूटर बाबा भी कार्यक्रम का हिस्सा बने…..कार्यक्रम में कलार समाज की पत्रिका का विमोचन साथ ही विभूतियों का सम्मान किया गया…..वहीं कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कमलनाथ ने कहा की कलार समाज के बैतूल महासम्मेल जब वह पहुंचे थे तब उन्होंने जो वादे किये थे वह उन्हें याद है और वे उन्हें आचार संहिता खत्म होते ही पूरा करेंगे…..साथ ही 10 साल बाद का मध्यप्रदेश कैसा होगा इस बात पर विकास की भी बात कही….