देवास में माताजी रोड पर बने वन परिक्षेत्र कार्यालय में मंगलवार को सुबह से ताले ढाल दिये गए…..दरहसल मामला दो रेंजर्स की एक ही जगह पदस्थापना को लेकर आपस में बहस का है… जिसके बाद मंगलवार को वन परिक्षेत्र के ऑफिस में ताला डाल दिया गया ..वहीं ऑफिस में ताला डाला देख पवन मंडल का सारा स्टाफ ऑफिस के बाहर ही बैठा रहा…
इस दौरान मप्र वन कमर्चारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमार तिवारी कमर्चारियों के साथ मौके पर मौजूद रहे……फिलहाल मध्य प्रदेश वन कर्मचारी संघ प्रदेश अध्यक्ष निर्मल कुमार तिवारी ने मामले की शिकायत करने और इस तरह सरकारी ऑफिस में ताले डालने की बात पर कार्यवाही करनेकी बात कही है……