फिर नजर आया कमलनाथ और नकुलनाथ का महाराजा-युवराज अवतार

MP के CM कमलनाथ चाहे जितना खुद को जनता और जमीन से जुड़ा बताने की कोशिश करें लेकिन उनकी कॉर्पोरेट पसंद और सुपीरियरिटी की झलक कहीं न कहीं मिल ही जाती है। एक बार फिर ये नजारा सामने आया है। छिंदवाड़ा में कलचुरी समाज के कार्यक्रम में कमलनाथ और उनके बेटे नकुलनाथ सबसे ऊंचे सफेद सिंहासन पर विराजमान थे तो महामंडलेश्वर कंप्यूटर बाबा और कलचुरी समाज की नेता अर्चना जायसवाल साधारण कुर्सियों पर बैठे। यही नहीं मंत्रियों के लिए तो और भई नीची कुर्सियां थीं। कमलनाथ का ये महाराजा अवतार नया नहीं है। आपको बता दें कि छिंदवाड़ा में ही गणतंत्र दिवस के दिन ध्वजारोहण करने पहुंचे सीएम कमलनाथ ऐसी ही एक महाराजा कुर्सी पर विराजित हुए थे। लोगों का कहना है कि सीएम कमलनाथ के महाराजा अवतार के बाद अब छिंदवाड़ा की जनता को एक और युवराज मिलने जा रहा है।

(Visited 67 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT