कांग्रेसी नेताओं की बदजुबानी अब उनको और उनकी पार्टी को भारी पड़ती जा रही है। आचार संहिता के दौरान कांग्रेस के बड़े नेताओं के अनर्गल बयानों को लेकर भाजपा ने चुनाव आयोग से आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर दी है। भाजपा के प्रदेश उपाध्यक्ष विजेश लुनावत और अन्य पदाधिकारियों ने पत्र लिख कर चुनाव आयोग से कांग्रेस नेता गोविंद सिंह, हर्ष यादव और बृजेन्द्र सिंह राठौर के खिलाफ आचार संहिता उल्लंघन के मामले पर कार्रवाई करने की मांग की है। भाजपा पदाधिकारियों ने अपने पत्र में लिखा है कि कैबिनेट मंत्री गोविंद सिंह ने सागर में प्रधानमंत्री मोदी के खिलाफ अपशब्दों का प्रयोग किया था। और इस दौरान हर्ष यादव और बृजेन्द्र सिंह राठौर भी सभा में थे और गोविंद सिंह का समर्थन किया था। इसलिए इन नेताओं के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए और किसी भी निर्वाचन क्षेत्र से इन लोगों की सभा पर बैन लगना चाहिए।