मामला कोयलीबेड़ा ब्लॉक के बांदे क्षेत्र का है। जहां इन दिनों प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत सड़क निर्माण का कार्य चल रहा है। जिसमें अवैध मुरम का परिवहन करते 10 ट्रैक्टर और 2 जेसीबी को वन विभाग की टीम ने जप्त किया गया था। लेकिन अभी तक उस मामले पर कार्यवाही चल रही है। जिसके बाद यह आशंका लगाई जा रही है कि कहीं कार्यवाही के नाम पर लीपा पोती तो किया नहीं की जा रही। खैर फइलहाल टीम ने सभी वाहनों को जप्त कर रखा है। और उनके खिलाफ कार्रवाई की बात कही जा रही है।