प्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ अपने एक दिवसीय दौरे पर छिंदवाड़ा पहुँचे। यहाँ उन्होने राज्य स्तरीय कलचुरी समागम एवं परिचय सम्मेलन में हिस्सा लिया। कार्यक्रम में अलग-अलग जिले से आए। कई बीजेपी विधायक भी शामिल हुए। इस कार्यक्रम में कमलनाथ और उनके पुत्र नकुलनाथ मौजूद थे। इस दौरान सिवनी के बीजेपी विधायक मुनमुन राय ने मंच से सीएम कमलनाथ के छिंदवाड़ा विकास मॉडल की जमकर तारीफ़ की और कमलनाथ के पुत्र नकुलनाथ को भावी सांसद की उपाधि तक दे डाली। जिसके बाद भाजपा विधायक के इस बयान पर बवाल उठना तय माना जा रहा है। पर पार्टी हाइकमान विधायक के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है यह देखने वाली बात होगी।