मड़ियादो थाना क्षेत्र के निवास गांव में बुधवार की शाम 4 मासूम बच्चों ने खेल खेल में रतनजोत के बीज खा लिया। जिसके बाद सभी बच्चों को उल्टियां होने लगी और उनकी हालत बिगड़ गई। बच्चों के परिजन सभी बच्चों को 108 एंबुलेंस की मदद से सिविल अस्पताल हटा ले गए। जहां उनका इलाज जारी है। सभी बच्चों की उम्र 3 से 6 वर्ष के बीच बताई जा रही है। बीमार बच्चों में मोहनी, पुष्पेन्द्र, बब्बू और अरविंद शामिल हैं। जिनमे से 2 बच्चे एक ही आदिवासी परिवार के हैं।