जबेरा के पूर्व कांग्रेस विधायक प्रताप लोधी का लोकसभा का टिकिट लगभग पक्का हो गया है। सूत्रों के मुताबिक दिल्ली में कांग्रेस चुनाव समिति की बैठक में इस पर मुहर लग गई है। खुद प्रताप लोधी ने भी इसकी पुष्टि की है। हालांकि अभी AICC की ओर से औपचारिक घोषणा होना बाकी है। टिकट लेकर दमोह लौटे प्रताप लोधी का दमोह रेल्वे स्टेशन पर उनके हजारों समर्थकों ने जोरदार स्वागत किया। गौरतलब है कि दमोह लोकसभा क्षेत्र में लोधी वोटरों की संख्या काफी ज्यादा है यही कारण है कि बीजेपी भी लोधी समाज से आने वाले प्रहलाद पटैल को यहां से टिकट देती रही है। वैसे इस बार दमोह से रामकृष्ण कुसमरिया को कांग्रेस का टिकट मिलने की अटकलें थीं लेकिन अब प्रताप लोधी का टिकट फाइनल माना जा रहा है। माना जा रहा है कि प्रताप लोधी प्रहलाद पटेल को कड़ी टक्कर देंगे।