महेश्वर में फिल्म दबंग 3 की शूटिंग पर विवाद, सलमान ने दी सफाई

महेश्वर में सलमान खान की फिल्म दबंग 3 की शूटिंग के दौरान घाट पर बने शिवलिंग के ऊपर तखत रखने की फोटो सामने आई थी। इसके बाद विवाद खड़ा हो गया था और स्थानीय लोगों ने फिल्म की शूटिंग रोकने और मामला कायम करने को लेकर कलेक्टर को ज्ञापन भी सौंपा था। इसके बाद सलमान खान खुद स्थानीय मीडिया से रूबरु हुए और सफाई देते हुए कहा कि शिवलिंग को कोई नुकसान न हो इसलिए उसके ऊपर बॉक्स रखवाया गया था लेकिन कुछ लोग उस पर चढ़ने लगे। विरोध को देखते हुए शिवलिंग के ऊपर से बाक्स हटवा दिया गया। जानकारी के मुताबिक सलमान ने यह भी कहा कि वे खुद भी शिवभक्त हैं। शूटिंग रुकवाने की मांग को लेकर सलमान नाराज भी नजर आए और उन्होंने कहा कि वे कमलनाथ के कहने पर यहां शूटिंग करने आए हैं और अगर लोग विवाद करेंगे तो वे सामान पैक करके चले जाएंगे लेकिन इससे उनका कोई नुकसान नहीं होगा बल्कि शूटिंग में स्थानीय कलाकारों को रोजगार मिला है और पर्यटन को भी बढ़ावा मिल रहा है।

(Visited 120 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT