कांग्रेस ने मध्यप्रदेश में 12 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी कर दी है और ये वही लिस्ट है जिसको हम दो दिन पहले ही बता चुके थे। यानी कि इन 12 नामों का खुलासा न्यूज लाइव ने पहले ही कर दिया था। फिलहाल हम बात कर रहे हैं दमोह लोकसभा सीट की जिसमें कांग्रेस ने प्रताप सिंह लोधी को टिकट दिया है। यहां से रामकृष्ण कुसमरिया बाबाजी को कांग्रेस का उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलें थीं। बीजेपी से टिकट नहीं मिलने पर नाराज होकर कुसमरिया कांग्रेस में शामिल हुए थे लेकिन कांग्रेस ने भी उन्हें बाबाजी का ठुल्लू थमा दिया है। बाबाजी को टिकट नहीं मिलने पर दमोह इलाके में बड़ा मजाक बनाया जा रहा है। कहा जा रहा है कि कांग्रेस ने भी दमोह में जातिगत राजनिती खेलते हुए लोधी समाज के व्यक्ति को टिकट दे दिया जबकि बाबाजी यानी रामकृष्ण कुसमरिया कुर्मी समाज से आते हैं। दमोह लोकसभा क्षेत्र में लोधी समाज के वोटरों की बहुतायत है बीजेपी उम्मीदवार प्रहलाद पटेल भी लोधी समाज से हैं इसलिए कांग्रेस ने बाबाजी को टिकट नहीं दिया। अब बाबाजी इस वादाखिलाफी पर क्या कदम उठाते हैं वापस अपनी पुरानी पार्टी बीजेपी में लौट जाते हैं, अपनी नई पार्टी बनाते हैं, निर्दलीय लड़ते हैं या मन मसोसकर कांग्रेस में बने रहते हैं ये देखने वाली बात है।