CRPF और MP पुलिस के जवान आपस में भिड़े

मध्यप्रदेश में रविवार को सुबह से ही छापमारी को लेकर हड़कंप मचा हुआ है। CRPF की मदद से की गई। आयकर विभाग की इस छापेमारी में अब तक करोड़ों के घोटाले का खुलासा हो चुका है। इसी कड़ी में शाम के समय इंदौर और भोपाल दोनो जगहों पर CRPF के जवान और प्रदेश पुलिस आमने सामने आ गए। इंदौर में जहाँ CRPF के जवानों ने एसएसपी रुचिवर्धन मिश्र और एसपी यूसुफ कुरैशी को OSD प्रवीण कक्कड़ के घर के अंदर जाने से रोक दिया। वहीं भोपाल में प्लैटिनम प्लाजा में CRPF और प्रदेश पुलिस के जवान आपस में भिड़ गए। दरअसल आयकर विभाग की टीम प्रवीण कक्कड़, अश्विनी शर्मा और प्रतीक जोशी को दिल्ली ले जाकर पूंछताछ करना चाहती थी। पर प्रदेश पुलिस ने CRPF के जवानों को ऐसा करने से रोक दिया। जिसके बाद दोनों में धक्का मुक्की शुरू हो गई। फिलहाल सभी आरोपी प्रदेश में ही हैं पर उनके दिल्ली ले जाने पर बवाल होना तय है। और अगर ऐसा होता है तो प्रदेश और केन्द्र सरकारें क्या निर्णय लेंगी यह देखना दिलचस्प होगा।

(Visited 48 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT