भोपाल में आयकर विभाग के छापे ने सभी की नींद उड़ा दी है। यहाँ प्लैटिनम प्लाजा में अश्विनी शर्मा के ठिकाने पर आयकर की टीम को करोड़ो की संपत्ति हाथ लगी है। सूत्रों के मुताबिक सिर्फ कैस में ही आयकर की टीम को 16 करोड़ रुपये मिले हैं इसके अलावा आयकर की टीम को कई लग्जरी कार भी मिली हैं जिनमें जगुआर
, मर्सडीज़
,फॉर्च्यूनर
,निशान एक्सट्रायल
और 3 विंटेज कार
भी शामिल हैं। साथ ही आयकर की टीम ने 57 रजिस्ट्री, 8 विदेशी पिस्टल, और महंगी शराब की बोतलें भी जप्त की हैं। हालांकि अभी तक आयकर विभाग के के किसी भी अधिकारी ने इस बात की अधिकारिक पुष्टि नहीं की है। पर जैसे ही आयकर विभाग अपनी छापेमारी पूरी कर लेता है। इन बातों का एलान संभव है। इतनी बड़ी मात्रा में कालाधन पकड़े जाने के बाद लोगों में कांग्रेस सरकार के प्रति आक्रोश का माहौल बनता नजर आ रहा है। जिसे भाजपा आगामी चुनाव में भुनाने से कतई नहीं चूकेगी।