पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह ने MP में आयकर विभाग की छापामार कार्रवाई को लेकर बीजेपी पर निशाना साधा है। दिग्विजय सिंह का कहना है कि केंद्र में उल्टी गिनती से बौखलाई मोदी सरकार विपक्षी दलों की सरकारों को बदनाम करने के लिए प्रवर्तन निदेशालय तथा आयकर जैसी संस्थाओं का दुरूपयोग कर रही है | दिग्विजय सिंह ने आरोप लगाया कि देश की संवैधानिक संस्थाएं भाजपा के अनुषांगिक संगठनों की तरह काम कर रही हैं। दिग्गी राजा ने कहा कि बीजेपी के शासनकाल में कई घोटाले हुए लेकिन कभी भी बीजेपी से जुड़े लोगों के यहां आयकर की छापेमारी नहीं की गई।