आगामी लोकसभा चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी ने अपना घोषणापत्र जारी कर दिया है। इस घोषणापत्र में पार्टी ने एक बार फिर पिछले कई वादों को दोहराया है। साथ ही नए वादों के जरिए पार्टी ने मध्यमवर्ग और किसानों को साधने की कोशिश की है। इस घोषणापत्र के जारी होते ही राजनेताओं ने इस पर प्रतिक्रिया देनी भी शुरू कर दी है। जहाँ भाजपा के नेताओं ने इसे संतुलित और सर्वहारा घोषणापत्र बताकर इसकी तारीफ की है। वहीं कांग्रेस ने भाजपा के घोषणापत्र को एक और चुनावी जुमला बताया है। सीएम कमलनाथ ने ट्वीट करके कहा है कि इस घोषणापत्र में फिर से पुरानी बातों को दोहरा कर जनता को गुमराह करने का प्रयास किया गया है। आइए देखते हैं नेताओं इस पर क्या प्रतिक्रिया दी है।