कांग्रेस का गढ़ मानी जाने वाली छिंदवाड़ा लोकसभा सीट से अपने राजनीतिक कैरियर की शुरुआत कर रहे नकुलनाथ को सीएम कमलनाथ के बेटे के रूप में तो सभी जानते हैं। पर नकुल के निजी जीवन और राजनीति में आने से पहले नकुल ने क्या किया यह कम ही लोगों को पता है। हम आपको बता रहे हैं कौन हैं नकुलनाथ ? नकुलनाथ पारिवारिक तौर पर छिंदवाड़ा से जुड़े हुए हैं और छिंदवाड़ा की जनता के बीच उनका अच्छा खासा जनाधार है। नकुल सार्वजनिक जीवन में लोगों से भी बड़ी सहजता से मिलते हैं। नकुल ने स्कूल की पढ़ाई दून स्कूल से की है। और अमेरिका के बोस्टन यूनिवर्सिटी से एमबीए किया है। नकुल पहली बार 1996 में राजनीति में गंभीर भूमिका में नजर आए। इस दौरान नकुल ने अपनी मां अलका नाथ की छिंदवाड़ा से जीत में बड़ी भूमिका निभाई थी। नकुलनाथ चुनाव के दौरान अपने पिता कमलनाथ की भी मदद करते रहे हैं। नकुल ज्यादा पैदल चलना पसंद नहीं करते हैं साथ ही उनकी हिंदी पर भी पकड़ कमजोर है। जिससे भाषण देने में नकुल को दिक्कत होती है। कुल मिलाकर छिंदवाड़ा सीट से चुनाव जीतने में नकुल के सामने कोई खास चुनौती नहीं है। पर एक क्षेत्रीय नेता की छवि से बाहर निकलकर पूरे प्रदेश या देश में अपनी पहचान बनाने में नकुल को नको चने चबाने पड़ेंगे। पर पिता कमलनाथ और कांग्रेस को नकुल से इससे कहीं ज्यादा उम्मीदें हैं अब नकुल ऐसा कुछ कर पाते हैं या नहीं यह तो वक्त ही बताएगा।