आगर मालवा जिला अस्पताल में पदस्थ नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ शशांक सक्सेना और हॉस्पिटल के गार्ड कैलाश सोलंकी के साथ रमजान, अबरार, छोटू, और शकील नामक 4 आरोपियों ने मारपीट कर दी। मारपीट के बाद चारों आरोपियो को अस्पताल के स्टाफ ने पकड़कर कमरे में बंद कर दिया और पुलिस को सूचना दी । जानकारी लगने पर कोतवाली पुलिस मौके पर पंहुची और चारो आरोपियो को गिरफ्तार कर लिया। वहीं इस घटना के बाद गुस्साए जिला अस्पताल के डाक्टरो सहित अन्य कर्मचारीयो ने काम बंद कर अस्पताल गेट के बाहर धरना दे दिया, धरना प्रदर्शन कर रहे डाक्टरो और कर्मचारीयो ने आरोपियो पर कठौर कार्यवाही की मांग की ।