– बीसीसीआई और प्रशासन भले ही कितना प्रयास कर ले। पर सट्टा आईपीएल का साथ छोड़ने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामले पर पुलिस ने दिल्ली और कोलकाता के मैच पर सट्टा लगाते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर यह कार्रवाई की है। आरोपियों के पास से 1500 रुपए नगद, 4 मोबाइल, 1 लेपटॉप सहित सट्टे का 15 लाख का हिसाब भी बरामद हुआ है, पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।