बीजेपी के नेता बीडी शर्मा और विरोध का लगता है काफी पुराना नाता है। बीडी शर्मा को जहां से भी टिकट मिलने की बात होती है उनका विरोध पहले शुरु हो जातै है। खजुराहो लोकसभा सीट से बीजेपी ने बीडी शर्मा को टिकट दिया है और यहां भी विरोध शुरू हो गया है। शर्मा को बाहरी उम्मीदवार बताते हुए कटनी के बीजेपी नेता गिरिराज किशोर पोद्दार ने इस्तीफा दे दिया है। बीडी शर्मा मुरैना के रहने वाले हैं। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद से राजनीति की शुरुआत करने वाले बीडी शर्मा बीजेपी के प्रदेश महामंत्री हैं। खजुराहो में उन्हें बाहरी उम्मीदवार बताया जा रहा है। आपको बता दें कि बीडी शर्मा को इससे पहले भोपाल से लोकसभा का टिकट दिए जाने की चर्चा थी लेकिन यहां से भी उन्हें बाहरी उम्मीदवार बताते हुए बाबूलाल गौर, आलोक शर्मा, उमाशंकर गुप्ता जैसे नेताओं ने मोर्चा खोल दिया था। इसके बाद बीडी शर्मा को मुरैना से टिकट दिए जाने की बात सामने आई लेकिन अब उन्हें खजुराहो से उम्मीदवार बनाया गया है। बीडी शर्मा को विधानसभा चुनाव के दौरान भी विरोध के चलते गोविंदपुरा विधानसभा का टिकट नहीं मिल पाया था। अब देखना है कि खजुराहो में शर्मा का विरोध क्या रंग लाता है।