कुत्ते भौंकते रहें पर हाथी को कोई फर्क नहीं पड़ता। यह कहना है प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के भाई प्रहलाद मोदी का। प्रहलाद इन दिनों बिलासपुर के दौरे पर हैं। जहाँ उन्होंने पत्रकारों से बात करते हुए कांग्रेस के नेताओं के बारे में यह बात कही। प्रहलाद ने इस दौरान कांग्रेस और विरोधियों पर जमकर निशाना साधा। इसके अलावा मोदी ने चंडी माता के दर्शन भी किए। और भाजपा कार्यालय पहुँचकर कार्यकर्ताओं से मिले। साथ ही मोदी ने प्रधानमंत्री की जमकर तारीफ की और उनके दूसरी बार प्रधानमंत्री बनने पर पूरा भरोसा जताया।