दमोह से कांग्रेस प्रत्याशी प्रताप सिंह लोधी ने सोमवार को अपना नामांकन दाखिल किया। इस दौरान प्रभारी मंत्री प्रभुराम चौधरी,मंत्री हर्ष यादव,पूर्व मंत्री राजा पटैरिया, पूर्व मंत्री मुकेश नायक, सहित कई विधायक और कांग्रेस के सैकड़ो कार्यकर्ता मौजूद रहे। खास बात ये थी कि बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए बाबाजी यानी रामकृष्ण कुसमरिया भी इस दौरान मौजूद थे। आपको बता दें कि कुसमरिया दमोह लोकसभा सीट से टिकट के चक्कर में ही बीजेपी छोड़कर कांग्रेस में गए थे लेकिन कांग्रेस ने भी उनको टिकट नहीं दिया। माना जा रहा था कि बाबाजी अब कांग्रेस से भी नाराज हैं लेकिन प्रताप लोधी के नामांकन में शामिल होकर उन्होंने अटकलों पर विराम लगा दिया है। नामांकन भरने से पहले प्रताप सिंह लोधी ने दमोह कृषि उपज मंडी में एक सभा की जिसके बाद शहर के विभिन्न मार्गो से रोड शो करते हुए कलेक्ट्रेट कार्यालय पहुचकर अपना नामांकन दाखिल किया