– MP सरकार के खेल एवं युवा कल्याण मंत्री जीतू पटवारी अक्सर अपने व्यवहार और बयानों को लेकर विवादों में रहते हैं। विधानसभा चुनावों से पहले जीतू ने कांग्रेस पार्टी को तेल लेने भेजने की बात कही थी जिस पर जमकर बवाल मचा था। सरकार बनने के बाद जीतू पटवारी ने जनसंपर्क मंत्री बनने की भरसक कोशिश की लेकिन सफल नहीं हुए। आज भी गाहे बगाहे मीडिया में आगे होकर बयानबाजी करना जीतू की आदत में शुमार है लेकिन यही आदत मीडिया के सामने जीतू की बेइज्जती का कारण भी बन गई। महू में जब सीएम कमलनाथ मीडिया को बयान देने के लिए खड़े हुए तो जीतू ने एक मीडिया के माइक को पकड़ कर आगे करना शुरू कर दिया जिससे कमलनाथ गुस्सा हो गए और जीतू को फटकार लगा दी। कमलनाथ ने कहा कि तुम्ही बात कर लो मैं हट जाता हूं। आप भी देखिए जब कमलनाथ ने जीतू की लू उतारी