इंदौर इच्छापुर हाईवे को किलर हाईवे के नाम से जाना जाता है और यह सही भी है….इस हाईवे पर आए दिन छोटी बड़ी दुर्धटना होना मानो आम बात हो गई है…. ऐसी ही घटना मोरटक्का स्थित होटल गोपाल मिडवे के सामने मंगलवार सुबह घटित हुई..जहां चेन्नई से दिल्ली जा रहे डाक पार्सल वाहन और ट्रक में आमने सामने से भिड़ंत हो गई… इसमें गनीमत रही कि कोई बड़ी जनहानि नहीं हुई। लेकिन चालक को वाहन से निकालने में करीब 1 घंटे से अधिक का समय लग गया। इस दौरान सड़क का जाम की स्थीती बन गई और लोग कई घंटो तक धूप में परेशान होते दिखे… वही घायलों को सनावद सिविल अस्पताल उपचार के लिए भेज दिया गया…