कलेक्टर के आदेश का पालन नहीं कर रहे हैं। दरअसल यहाँ कलेक्टर पहले ही आदेश दे चुके हैं कि इलाके में पानी की कमी है। और किसान मूंग की फसल की खेती न करें। पर किसान हैं कि मानने को तैयार नहीं। किसान यहाँ बराबर मूंग की खेती कर रहे हैं। और नदी के पानी से ही फसल की सिंचाई कर रहे हैं। वहीं जब इस मामले पर राजस्व अधिकारी बृजेश सक्सेना से बात की गई। तो उन्होंने कहा कि मामला मेरे संज्ञान में लाया गया है और जल्द ही जांच कराकर कार्रवाई की जाएगी। जबकि गांव के चौकीदार का कहना है कि मैने कई बार किसानों को नदी से पानी लेने के लिए मना किया गया है लेकिन किसान किसी प्रकार भी मानने को तैयार नहीं है। इस बात की जानकारी वरिष्ठ कार्यालय को भी दी गई है।