देवास जिला न्यायालय में अनोखा नजारा देखने को मिला। जब एक दूल्हन अपने शादी के दिन आरोपी पति को छुड़ाने जिला न्यायालय पहुँच गई। दरअसल देवास में रंगपंचमी के एक युवक के साथ करीब आधा दर्जन लोगों ने मिलकर मारपीट की थी, जिसमें
युनक की मौत हो गई थी। इस मामले में पुलिस ने 7 लोगों को आरोपी बनाकर उनको हिरासत में ले लिया था। जिनमें से एक आरोपी दीपक की सोमवार को शादी होने वाली थी। पर अपने होने वाले पति के जेल में होने के कारण दुल्हन परिवार सहित न्यायालय पहुँच गई। और पति को जमानत देने की गुहार लगाने लगी। पर अदालत ने दुल्हन की इस याचिका को ठुकरा दिया। और दुल्हन निराश होकर परिवार सहित वापस लौट गई। वहीं वकील विजय राठौर के अनुसार यह देवास कोर्ट में पहला मामला है जब अपनी शादी के दिन कोई दुल्हन अपने पति को छुड़ाने पहुँची हो। और पूरे भारत में भी इसे इस तरह का पहला मामला ही होना चाहिए।