भूपेश कर रहे अटल का प्रचार

छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल इन दिनों अटल का प्रचार कर रहे हैं। जी हां सुनने में शायद अजीब लगे पर यह सच है। पर भूपेश जिस अटल का प्रचार कर रहे हैं वो भाजपा के दवंगत नेता अटल बिहारी बाजपेयी नहीं बल्कि कांग्रेस नेता और लोकसभा प्रत्याशी अटल श्रीवास्तव हैं। इसी सिलसिले में अटल मंगलवार को बिलासपुर पहुँचे। जहां भूपेश ने सबसे पहले मल्हार पहुंचकर ऐतिहासिक मंदिर में मां दिंडद्वेसरी के दर्शन किए। इसके बाद भूपेश ने मल्हार के मेला ग्राउंड में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए भाजपा, मोदी और रमन सिंह पर जमकर निशाना साधा। और कांग्रेस प्रतायशी अटल श्रीवास्तव को जिताने के लिए लोगो से समर्थन मांगा। उन्होंने कहा कि भाजपा असल मुद्दों से जनता को भटकाने का कार्य कर रही है।

(Visited 39 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT