बिलासपुर के मल्हार में कांग्रेस के पक्ष में प्रचार करने पहुचे छत्तीसगढ़ के मुखिया भूपेश बघेल ने पत्रकारों से बातचीत में बीजेपी पर बड़ा आरोप लगाया है। भूपेश ने कहा है कि भाजपा और नक्सलियों के बीच साठगांठ रही है, इसलिए झीरम जैसी बड़ी नक्सली घटना घटी और बीजेपी इस मामले में भी जांच नही करने दे रही है। उन्होंने कहा कि भाजपा के नक्सलियों से सांठगांठ के बहुत से मामले प्रमाणित भी हैं। गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ में चुनाव प्रचार में पहुचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कांग्रेसियों और नक्सलियों के बीच साठ गाठ के आरोप लगाए थे ।
वहीं छत्तीसगढ़ की राजनीति में भूचाल लाने वाले बहुचर्चित अंतागढ़ टेप मामले में सीएम बघेल ने कहा कि अभी केवल फाइलों से धूल ही हटी है।