छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के लोकसभा चुनाव संपन्न कराने के लिए 44 मतदान केन्द्रों के लिए मतदान दल रवाना कर दिए गए हैं। ये मतदान दल सड़क और हवाई रास्ते से रवाना किए गए हैं। दल के सभी सदस्यों को उनका काम भली भांति एक दिन पहले ही समझा दिया गया था। मतदान दलों को पहुंचाने के लिए 24 बस और 63 चार पहियां वाहनों का अधिग्रहण किया गया है। जिसमें वाहनों की संख्या जरूरत के अनुसार और भी बढ़ाई जा सकती है। चारामा क्षेत्र में 104, भानुप्रतापपुर में 92 और दूर्गूकोंदल क्षेत्र मे 60 मतदान केन्द्र बनाए गए हैं। जिसमें 5 संगवारी मतदान केन्द्र भी शामिल हैं।