बालौदा बाजार में महावीर जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर राम सागर तालाब के पास दिगंबर जैन मंदिर पर 1008 कलशों का अभिषेक किया गया। सुबह 9:00 बजे जैन मंदिर से शोभायात्रा निकाली गई। शोभायात्रा में रथ में भगवान महावीर की प्रतिमा विराजमान थी. शोभा यात्रा गांधी चौक सदर बाजार नेहरू चौक से होते हुए दिगंबर जैन मंदिर पर पहुंची. शोभायात्रा में बड़ी संख्या में जैन समाज के लोग शामिल हुए. जिसमें सभी महिलाएं केसरिया रंग की साड़ी पहनी थी तथा पुरुष सफेद रंग के कुर्ता पजामा पहने थे.