भोपाल के चंदा मामा नाम से मशहूर नेताजी के हवाई महल चकनाचूर हो गए…. जब साध्वी प्रज्ञा भारती का नाम भोपाल सीट से फायनल हो गया…साहब ने अपना नाम प्रत्याशियों के पैनल में आते ही बिल्डरों और अफसरों से उगावनी तक शुरू कर दी थी… जिसने दिया तो ठीक.. नहीं दिया तो देख लेने की धमकी… खबर है कि चंदा मामा ने चंदे की राशि एक करोड़ तक पहुंचा अब भोपाल से नाम फायनल होने पर मामाजी मुंह छुपाते फिर रहे हैं…. कुछ बिल्डरों ने पैसे वापस मांगे तो उनसे कह दिया गया कि पार्टी ने चुनाव प्रचार की जिम्मेदारी उन्हें सौंपी है जिसके कारण बेचारे बिल्डर कुछ बोलने की हालत में नहीं हैं अब चंदे का कोई हिसाब तो होता नहीं कि कानूनी कार्रवाई करवाई जाए सो दानदाता भी मुंह बंद करने को मजबूर हैं