वैसे जिंदगी में बहुत सारे जरूरी काम रहते है लेकिन सबसे ज्यादा जरूरी अपने मत का दान करना होता है…, शादी से ज्यादा मतदान करना जरूरी है यह बात एक दुल्हे ने अपनी दुल्हन के घर जाने से पहले और मतदान करने के बाद कही है…., हम बात कर रहे.. उस दूल्हे की जिनकी शादी 18 अप्रैल लोकतंत्र के महापर्व के दिन ही हुई जिनका नाम धनेश कुमार साहू है अपनी शादीके दिन उन्होंने बारात में जाने से पहले मतदान किया और फिर जीवन संगनी को लेने बारात लेकर गए…वहीं दुसरी ओर ग्राम हरदीभाटा में राजेश अपनी पत्नी पूर्णिमा और सुशील अपनी पत्नी उमा देवी के साथ मतदान केंद्र पहुंचे और मतदान किया….. राजेश और सुशील ने बताया कि शादी करने के बाद वे पहले मतदान केंद्र पहुंचे और उसके बाद घर गए….और इस तरह नवविवीहितों ने शादी से पहले और शादी के बाद मतदान किया…