छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण का मतदान 18 अप्रेल को हुआ..जहां सुबह से ही मतदान केंद्रों में मतदाताओं की भीड़ लगी रही.. तो वही गरियाबंद जिले के बिन्द्रानवागढ़ विधानसभा के देवभोग के ओड़िसा सीमा से लगे करीब 10 गांवों के हजारो मतदाताओं ने चुनाव बहिष्कार कर दिया…, सूत्रों की माने तो गुरूवार 18 अप्रेल को ग्राम खम्हार मुड़ा,सैगोनबाड़ी,सुपेबेडा,सेन्दमुड़ा,परेवापाली गांव में एक भी मतदान नही हुआ है,वहीं बताया जा रहा है कि तितलीमुड़ा में केवल 5 मतदाताओं ने ही वोट डाला है..मतदान होते देख प्रशासन की टीम वहां पहुंची और मतदाताओं को मनाने की कोशिश में लगी रही तो वहीं कुछ राजनीतिक दल भी पहुंचे… दिन भर मतदान केंद्र में सन्नाटा पसरा रहा ..वहीं 11 गांव के ग्रामीणो का वोट ना देने का कारण तेल नदी के सेन्दमुड़ा में पुल नहीं का नही बनना भी बताया जा रहा है…..