छिंदवाड़ा मे रूद्र परिवार द्वारा आयोजित श्री हनुमान जन्म आनंदोत्सव के अंतर्गत विश्व सहित भारत और प्रदेश मैं पहली बार छिंदवाड़ा के पंजाब लॉन स्थित एक साथ 2100 धर्मप्रेमी बंधुओ ने श्री सत्यनारायण कथा एवं रूद्रयोग साधना शिविर मैं भाग लिया इस कार्यक्रम मैं छिंदवाड़ा शहर के आलावा दूसरे शहर नागपुर, हैदराबाद,इंदौर सहित अन्य शहरो से बड़ी संख्या मैं लोग शामिल हुए। कथा के दौरान पूरा परिसर घंटियों की आवाज से भक्तिमय हो उठा। आपको बता दें कि इस कार्यक्रम का आयोजन रूद्र परिवार द्वारा निशुल्क किया जाता है इसमें किसी से भी कोई राशि नहीं ली जाती है कथा में छोटे बच्चों से लेकर पुरुष, महिलाये, बड़े बुजुर्ग सहित बड़ी संख्या मैं लोग उपस्थित थे। कथावाचन के बाद भंडारे का भी आयोजन किया गया ।