भोपाल लोकसभा सीट से बीजेपी की उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा सिंह ने मुंबई हमले में शहीद हुए हेमंत करकरे को लेकर चौंकाने वाले बयान दिया है। प्रज्ञा ठाकुर ने आरोप लगाया कि करकरे ने उन्हें गलत तरीके से फंसाया, साध्वी के मुताबिक उन्होंने करकरे को श्राप दिया था कि तेरा सर्वनाश हो जाएगा।
साध्वी भोपाल से उम्मीदवार बनने के बाद पहली बार मीडिया के सामने आई थीं। प्रज्ञा ने आरोप लगाया कि हेमंत करकरे ने उनके साथ काफी गलत तरीके से व्यवहार किया था और उन्हें बहुत प्रताड़ना दी जाती थी।
साध्वी प्रज्ञा ने कहा, ‘’वो जांच अधिकारी सुरक्षा आयोग का सदस्य था, उन्होंने हेमंत करकरे को बुलाया और कहा कि साध्वी को छोड़ दो. लेकिन हेमंत करकरे ने कहा कि मैं कुछ भी करूंगा लेकिन सबूत लाउंगा और साध्वी को नहीं छोड़ूंगा.’
साध्वी के मुताबिक उन्होंने हेमंत करकरे को सर्वनाश होने का श्राप दिया था क्योंकि वह उन्हें गालियां देता था और अमानवीय तरीके से व्यवहार करता था। साध्वी के मुताबिक जब वे गिरफ्तार हुई थीं तब सूतक लगा था और सवा महीने बाद जब हेमंत करकरे की मौत हुई तब सूतक का अंत हुआ।