पूरे देश में हनुमान जन्मोत्सव का पर्व बड़ी धूमधाम से मनाया गया। प्रदेश के मुखिया कमलनाथ भी जहाँ सुबह जामसांवली हनुमान मंदिर पहुंचे। वहीं शाम के समय पूरे परिवार सहित कमलनाथ सिमरिया हनुमान मंदिर भगवान के दर्शन करने पहुंचे। और भजन कीर्तन भी किया। इस दौरान सिमरिया मंदिर में हजारो की संख्या में श्रद्धालु दर्शन करने पहुंचे। सीएम कमलनाथ ने पत्रकारों से चर्चा के दौरान जिले सहित प्रदेशवासियों को हनुमान जन्मोत्सव की बधाई दी। साथ ही हेमंत करकरे की शहादत को लेकर भाजपा पर निशाना साधा।