केंद्रीय मंत्री राजनाथ सिंह ने सतना के नागौद में भाजपा प्रत्याशी गणेश सिंह के पक्ष में चुनावी सभा की। इस सभा में राजनाथ ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा और भाजपा प्रत्याशी को वोट देने की बात कही। उन्होंने कहा कि मध्य प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने गरीबों से कफन तक छीन लिया है। साथ ही कर्जमाफी को आड़े हाथों लेते हुए उन्होंने कांग्रेस पर जमकर हमला किया। इस दौरान राजनाथ ने मोदी सरकार की जमकर तारीफ की और कहा कि भारत की अर्थव्यवस्था आज छठे स्थान पर आ खड़ी है और 2030 तक भारत दुनियां के सबसे शक्तिशाली देशों में गिना जाएगा। इसके अलावा कांग्रेस के चौकीदार चोर है का जवाब देते हुए राजनाथ ने कहा कि चौकीदार प्योर है और उसका पीएम बनना श्योर है।