जांजगीर-चांपा जिले मे सत्रहवीं लोकसभा के लिए मंगलवार 23 अप्रैल को मतदान होना है। मतदान चुनाव कराने के लिए बूथों में मतदान दल आज शाम तक पहुंच जाएगा। लोकसभा क्षेत्र के 3 स्थानों से मतदान सामग्री का वितरण किया जा रहा है। चुनाव अधिकारियों के मुताबिक जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र मे जिले के 1 हजार 407 और बलौदा बाजार जिले के 765 बूथ मिलाकर 2 हजार 172 बूथों में चुनाव कराने के लिए मतदान दलों को पूरा प्रशिक्षण दिया जा चुका है। कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी नीरज कुमार बनसोड़ ने स्ट्रांग रूम से मतदान केन्द्र तक परिवहन के लिए रूट चार्ट तैयार किया है। सुरक्षा बल एवं परिवहन के लिए वाहन भी पर्याप्त संख्या में उपलब्ध है। निर्वाचन कार्य के लिए 794 वाहन उपयोग किए जाएंगे। मतदान दलों की रवानगी, मतदान केन्द्र तक पहुंचने, मतदान दिवस को मॉकपोल करने, मतदान प्रारंभ कराने, मतदान समाप्ति तक की ऑन लाइन रिपोर्टिंग सी टाप्स के माध्यम से की जाएगी। वहीं सुरक्षा के लिए पुलिस एवं सशसत्र बल के 9 टुकडियों के 3 हजार से ज्यादा जवान चप्पे चप्पे पर तैनात किये गये हैं।