छत्तीसगढ़ में आज लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण का मतदान होना है..जिसके लिए छत्तीसगढ़ के हर शहर में मतदान की प्रक्रिया जारी है लेकिन बिलासपुर के मुंगेली में मतदान को लेकर मतदाता परेशान नजर आ रहे है…लोगो की शिकायत है की मतदान की प्रक्रिया बहुत धीरे चल रही है और लोगो को घंटो तक लाईन में लगना पढ़ रहा है……वहीं कुछ लोग सुबह 7 बजे के पहले से लाईनों में लगे हुए है पर मतदात करने में बहुत देरी हो रहीं है…..लोगो का कहना है की चुनाव आयोग में इसकी कोई ठोस व्यवस्था नहीं की है….