Loksabha Election 2019- साध्वी को सुरक्षा की क्या जरूरत, किससे है खतरा?

बीजेपी की भोपाल उम्मीदवार साध्वी प्रज्ञा के विवादित बयानों के बाद जहां एक तरफ उन पर प्रकरण दर्ज किया गया है वहीं विरोध को देखते हुए सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है। जानकारी मिली है कि मंगलवार को साध्वी को काले झंडे दिखाए जाने के बाद से ही उनकी सुरक्षा बढ़ा दी गई है। भोपाल में रिवेरा टाउनशिप के मकान पर एक दर्जन से ज्यादा हथियारबंद पुलिसकर्मी तैनात किए गए हैं। साध्वी के घर आने वाले लोगों की जांच के लिए दरवाजे पर मेटल डिटेक्टर भी लगाया गया है। साध्वी प्रज्ञा की सुरक्षा की जिम्मेदारी सीएसपी स्तर के अधिकारी को सौंपी गई है। सिविल ड्रेस में महिला पुलिसकर्मियों को तैनात किया गया है। इसके साथ ही साध्वी प्रज्ञा के काफिले में चलने वाली गाड़ियों के आगे पीछे अब पुलिस की पायलट और फॉलो गाड़ी भी चलेगी। आपको बता दें कि साध्वी प्रज्ञा को पहले भी सुरक्षा मिली हुई थी और उनके घर के बाहर स्थायी रूप से सुरक्षा गार्ड तैनात थे और टेंट लगाकर वहीं रहते भी थे। लेकिन अब सुरक्षा और कड़ी की गई है। सवाल ये है कि साध्वी को किससे खतरा है तो इस बारे में खुद साध्वी प्रज्ञा ने बयान दिया है कि उनके खिलाफ षड़यंत्रकारी सक्रिय हैं और साजिश की जा रही है। लेकिन अंदरूनी खबर ये है कि पुलिस को इंटेलिजेंस से जानकारी मिली है कि सिमी जैसे मुस्लिम आतंकी संगठन साध्वी को नुकसान पहुंचा सकते हैं। श्रीलंका में हाल ही में मुस्लिम आतंकी संगठन की वारदात के बाद इस तरह के संगठनों के फिर से एक्टिव होने की बात कही जा रही है।

(Visited 45 times, 1 visits today)

You might be interested in

LEAVE YOUR COMMENT