सागर लोकसभा सीट से भाजपा लगातार 6 बार से जीतती आ रही है। लेकिन सातवीं बार पार्टी का जीतना मुश्किल लग रहा है। पार्टी ने यहाँ से पूर्व सांसद लक्ष्मी नारायण यादव का टिकट काट दिया है। जिससे जैन समाज और यादव समाज में नाराजगी देखी जा रही थी। पर बुधवार को भाजपा के मौजूदा प्रत्याशी राज बहादुर सिंह भाजपा कार्यालय का उद्घाटन करने पहुँचे। पर इस कार्यक्रम में मौजूदा सांसद लक्ष्मीनारायण यादव को ही नहीं बुलाया गया। जिसके बाद नाराज कार्यकर्ताओं का गुस्सा जमकर निकला। और लक्ष्मी नारायण यादव ने भी बगावती सुर अपना लिए। यादव ने कहा कि पार्टी ने मुझे टिकट नहीं दिया इस बात का कोई दुख नहीं है। पर पार्टी ने किसी योग्य उम्मीदवार को भी टिकट नहीं दिया दुख इस बात का है। यादव चुनाव प्रचार करने से भी साफ मना कर दिया। अब देखने वाली बात होगी कि पार्टी इस अंदरूनी कलह को शांत कर पाती है। या यह कलह सागर में ही कमल की नैया डुबो देगी।