मध्यप्रदेश की ज्यादा से ज्यादा लोकसभा सीटें जीतने की कोशिश में जुटी कांग्रेस की राह में बागी मुश्किलें खड़ी कर रहे हैं। अपने सदस्यों के लिए लोकसभा टिकट मांग रहे जय आदिवासी युवा शक्ति संगठन यानी जयस ने कांग्रेस से टिकट नहीं मिलने पर मालवा निमाड़ इलाके में उम्मीदवार उतार दिए हैं। जयस ने दो सीटों पर कांग्रेस के खिलाफ उम्मीदवार उतारे हैं और दो और सीटों पर उतारने की तैयारी है। वहीं खंडवा में अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे कांग्रेस के बागी नेता सुरेंद्र सिंह शेरा भैया भी पत्नी जयश्री को निर्दलीय मैदान में उतारने का ऐलान कर दिया है। शेरा भैया काफी अरसे से खंडवा से अरुण यादव को टिकट दिए जाने का विरोध कर रहे थे और पार्टी से अपनी पत्नी के लिए टिकट मांग रहे थे लेकिन कांग्रेस ने खंडवा से अरुण यादव को ही टिकट दिया जिसके बाद सुरेंद्र ठाकुर ने जयश्री ठाकुर को निर्दलीय चुनाव लड़ाने का ऐलान कर दिया है। आपको बता दें की कांग्रेस से विधानसभा टिकट नहीं मिलने पर शेरा भैया ने भी निर्दलीय चुनाव लड़कर जीता था अब वो पत्नी को निर्दलीय लड़ाने की फिराक में हैं। इसके कारण अरुण यादव को काफी दिक्कत हो सकती है। वहीं विदिशा में कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री राजकुमार पटेल ने बगावती तेवर अपना ही लिए हैं हालांकि ऐन मौके पर उन्हें मनाकर उनका नामांकन भरने से रोक लिया गया लेकिन उनकी नाराजगी कम नहीं हुई है। ऐसे कई इलाके हैं जहां पर कांग्रेस के बागी पार्टी के अधिकृत उम्मीदवारों के लिए परेशानी खड़ी कर सकते हैं। मध्यप्रदेश में पहले ही कांग्रेस के पास मात्र 3 लोकसभा सीटें हैं ऐसे में ये बागी सीटों की संख्या बढ़ाने की कांग्रेस की कोशिशों पर पानी फेर सकते हैं।