जानकारी के मुताबिक सतना में विदेश मंत्री सुषमा स्वराज के दौरे के समय सतना के भरहुत होटल में बीजेपी कार्यकर्ता मिलने पहुंचे थे, जहां सतना सांसद गणेश सिंह की प्रतिनिधि नीता सोनी भी मौजूद थी, महापौर को सुषमा स्वराज के करीब देखकर नीता सोनी आग बबूला हो गईं और गाली गलौज करने लगीं, जिसके कारण नीता सोनी को सुरक्षा गार्डों ने सुषमा स्वराज के कमरे में जाने नहीं दिया। महापौर ममता पांडे का आरोप है कि जब वे सुषमा स्वराज से मिलकर बाहर निकलीं तो नीता सोनी ने गाली गलौज करते हुए उन पर हमला कर दिया,उस हमले में ममता पांडे का हाथ फैक्चर हो गया। गुरुवार को ममता पांडे ने सिविल लाइन थाना में नीता सोनी के खिलाफ एफआईआर कराई है। ममता पांडे ने खुद की जान को खतरा भी बताया है वहीं आरोपी नीता सोनी घटना के बाद से नजरबंद बताई जा रही है।