देश में लोकसभा चुनावों के आधे से ज्यादा चरण हो चुके हैं और अब देश में किसकी सरकार बनेगी इसको लेकर कयास लगाए जाने लगे हैं। माना जाता है कि सटोरियों का गणित काफी परफेक्ट रहता है और सट्टा बाजार के आंकड़े काफी हद तक ओरिजनल रिजल्ट से मिलते हैं। हालांकि हम सट्टा खेलने का समर्थन नहीं करते और न ही हमारे द्वारा यहां दिए जा रहे आंकड़ों की पुष्टि करते हैं क्योंकि ये सभी आंकड़े सू्त्रों के जरिए हमें मिले हैं लेकिन जो जानकारी हमें मिली है वह हम आपको भी बता रहे हैं। जोधपुर जिले के मशहूर फलौदी सट्टा बाजार का कहना है कि देश में इस बार भी एनडीए की सरकार बन रही है और बीजेपी के खाते में पर्याप्त बहुमत आ रहा है। हालांकि सट्टा बाजार इस बार कांग्रेस को पिछली बार के मुकाबले ज्यादा सीटें मिलती बता रहा है। लेकिन खास बात ये है कि सट्टा बाजार के अनुमान के मुताबिक कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अमेठी और वायनाड से चुनाव हार सकते हैं। ये तो थी देश की बात लेकिन सटोरियों ने देश के हर राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की सीटों का भी अनुमान लगाया है आपको बता रहे हैं कि किस राज्य में बीजेपी और उसके सहयोगियों को कितनी सीटें मिल रही हैं। आपको बता दें कि हम इन आंकड़ों की पुष्टि नहीं करते और न ही ये कोई सरकारी आंकड़े हैं। ये आंकड़े सट्टा बाजार के अनुमान के आधार पर हैं।